Homeबड़ी खबरेदिल्ली चुनाव: अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की हार मानी, बीजेपी को...

दिल्ली चुनाव: अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की हार मानी, बीजेपी को लेकर क्या बोले?

दिल्ली चुनाव में हार के बाद अरविंद केजरीवाल का पहला बयान

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली है.

एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, जनता का फ़ैसला सर माथे पर. हम पूरी विनम्रता से अपनी हार स्वीकार करते हैं. मैं बीजेपी को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें चुना है वो उन उम्मीदों को पूरा करेंगे.

केजरीवाल ने आगे कहा, जनता ने हमें 10 सालों तक जो मौक़ा दिया उसमें हमने काफ़ी काम करने की कोशिश की. शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की कोशिश की. हम आगे भी जनता के लिए काम करते रहेंगे और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.

उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, आप लोगों ने तमाम तक़लीफ़ें झेलते हुए भी बेहतरीन तरीक़े से चुनाव लड़ा. आपने बहुत मेहनत की.

दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी हो गई। इस चुनाव में AAP के अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से और मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए। वहीं सत्येंद्र जैन भी अपनी सीट नहीं बचा पाए। । हार के बाद अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को जीत की बधाई दी।

भारतीय जनता पार्टी ने 70 में से 48 सीटें हासिल कर बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!