रायपुर |अवंती विहार मुख्य मार्ग पर स्थित द फूड स्टॉपेज के सामने चल रहे पुलिया निर्माण कार्य के लिए परिवर्तित किए गए मार्ग पर व्यापारी एवं रहवासियों को हो रही परेशानी के चलते अवंती विहार व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने तत्काल शासन–प्रशासन से संपर्क कर डायवर्ट रूट को बदलने की मांग करते हुए क्षेत्र की कालोनियों में निवासरत आमजनों की सुविधानुसार बैरीगेटिंग करवाने की मांग की
जिस पर मौके पर पहुंचे जोन आयुक्त संतोष पांडे सहित डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह एवं सतीश ठाकुर द्वारा व्यापारी संघ के पदाधिकारियों की समस्या का समाधान कर रूट को पुनः सुविधाजनक स्थिति में डायवर्ट किया।

ज्ञात हो कि जलभराव की समस्या के चलते बारिश के मौसम के पहले ही नगर निगम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अवंती विहार मुख्य मार्ग पर स्थित बड़े नाले के पूर्व कल्वर्ट को तोड़ पुनः बड़ा एवं मजबूत बड़ा सुगम कल्वर्ट बनाने का कार्य शुरू किया है।

इसके चलते मुख्य मार्ग के दोनों ओर लगभग आधा किलोमीटर पहले ही अनुचित रूप से बैरीगेटिंग की गई जिस पर व्यापारी संघ ने विरोध जताते हुए विकास कार्य के लिए उपयुक्त उचित स्थान पर ही स्थाई रूप से डिवाइडर लगाने की मांग की व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार राठी ने प्रभावित दुकानदारों द्वारा दुकान को ताला लगाकर कर नगर निगम प्रशासन को चाबी सौंपने की चेतावनी दी जिसके पश्चात अधिकारियों ने रूट को पुनः डायवर्ट करते हुए रहवासियों के अनुसार सुचारु आवाजाही एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
इस दौरान अध्यक्ष राजकुमार राठी, महामंत्री किशोरचंद नायक, उपाध्यक्ष सुब्रत घोष,संरक्षक संतोष श्रीवास्तव,अजय पणिकर,डॉ.सुजीत परिहार, पार्षद मनोज विश्वकर्मा, हिमांशु वंदे,राजकुमार गंगवानी,सत्यनारायण सेन सहित बड़ी संख्या में व्यापारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।