सप्लाई फुल फिर भी बिजली गुल……..
रायपुर। खम्हारडीह स्थित बिजली कार्यालय में जबसे नए अभियंता विवेक सिंह आए है तबसे लगातार बिजली बंद होने की समस्या से अवंती विहार के रहवासी एवं व्यापारी परेशान हो रहे है,उक्त जानकारी देते हुए व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार राठी ने बताया कि दिन में कई बार बिजली बंद रहती है एवं इसकी शिकायत जब क्षेत्र के नागरिक अभियंता विवेक सिंह को करते है तब उनके द्वारा ना तो फोन उठाया जाता है और अगर फोन उठाया जाए तो समस्या को सुनकर अनसुना किया जाता है जिससे क्षेत्र के नागरिकों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।

श्री राठी ने बताया कि लगातार भीषण गर्मी में हो रही बिजली कटौती से क्षेत्र के नागरिकों को गर्मी में बिना पंखे एवं एसी के जीना दुश्वार हो गया है। श्री राठी ने बताया कि इस संदर्भ में आज खम्हारडीह स्थित बिजली कार्यालय का दोपहर 12 बजे घेराव कर तत्काल व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए क्षेत्र के नागरिकों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने की मांग की जाएगी