Homeप्रदेशडॉक्टर्स डे पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने डॉक्टरों का किया सम्मान

डॉक्टर्स डे पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने डॉक्टरों का किया सम्मान

रायपुर। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आज नारायणा हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर सुनील खेमका, सुयश अस्पताल के एमडी डॉक्टर मनोज लाहोटी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एवं पार्षदअनामिका सिंग, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शोएब खान ,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीना सक्सेना एवं नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरविंद सक्सेना का शॉल –श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया, उक्त जानकारी देते हुए सम्मेलन के महामंत्री एवं प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया की सभी डॉक्टरों का सम्मान कर उनके द्वारा कोरोना काल में अपने जीवन की परवाह ना करते हुए छत्तीसगढ़ की जनता की चिंता कर समुचित इलाज उपलब्ध कराकर हजारों व्यक्तियों का जीवन बचाने के लिए आभार व्यक्त कर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, महामंत्री राजकुमार राठी, शिवरतन गुप्ता, सुब्रत घोष किशोरचंद्र नायक संतोष श्रीवास्तव अखिल चटर्जी,अजय पनीकर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!