रायपुर, छत्तीसगढ़ | 3 जुलाई 2025
जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) लाल उमेद सिंह ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक साथ 27 थाना प्रभारियों (TI) का तबादला किया है। बुधवार देर शाम जारी इस आदेश में कई महत्वपूर्ण थानों के प्रभारियों को बदला गया है, जिससे पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।
पदस्थापना आदेश के अनुसार, कुछ थाना प्रभारियों को संवेदनशील इलाकों में भेजा गया है, जबकि कुछ को प्रशिक्षण व विशेष कार्यों के लिए नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। SSP कार्यालय से जारी इस तबादला सूची में स्पष्ट किया गया है कि यह कार्रवाई पुलिस व्यवस्था को और अधिक सक्रिय व प्रभावी बनाने की मंशा से की गई है।
प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:
