बृजमोहन अग्रवाल का चला जादू,रायपुर दक्षिण सीट में बीजेपी का जादू
रायपुर : 46167 वोट से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी जीते। कांग्रेस के मुकाबले आधे से ज्यादा वोटों से बीजेपी की हुई जीतभाजपा के सुनील सोनी ने रायपुर नगर दक्षिण उपचुनाव में बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज की है। कांग्रेस के आकाश शर्मा को 46167 वोटों से हराया।