हिसार पुलिस ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि वह अब तक तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है। देश की खुफिया सूचनाएं साझा करने की आशंका के चलते सुरक्षा एजेंसियों ने उसके मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर निगरानी रखनी शुरू की थी। बताया जा रहा है कि शाही और लग्जरी जीवन की चाहत ने उसे गलत रास्ते पर ले जाकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने को प्रेरित किया।
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी 33 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं। हालांकि, लग्जरी जीवन जीने की लालसा ने उन्हें देशविरोधी गतिविधियों की ओर धकेल दिया।
पिता के साथ 58 गज के मकान में रहने वाली ज्योति को पैसे कमाने की चाह इतनी थी कि 12वीं पास करते ही नौकरी खोजनी शुरू कर दी थी। करीब 14 साल पहले कोचिंग इंस्टीट्यूट में बतौर रिसेप्शनिस्ट ज्वॉइन किया था। यह उसकी पहली नौकरी थी।