रायपुर (Khabargali): छत्तीसगढ़ सरकार ने नागरिकों की सहूलियत के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। अब पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर बैठे ही फिंगरप्रिंट, बायोमेट्रिक स्कैनिंग, दस्तावेजों की जांच और फोटो खिंचवाने जैसे सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की जा सकेंगी। इस पहल से लोगों का समय बचेगा और प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक आसान और सुविधाजनक हो गई है।
इन राज्यों में शुरू हो चुकी है सुविधा, अब छत्तीसगढ़ भी हुआ शामिल
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में पहले ही घर बैठे पासपोर्ट बनाने की सुविधा शुरू हो चुकी है। अब विदेश मंत्रालय की इस योजना में छत्तीसगढ़ को भी शामिल कर लिया गया है। जल्द ही छत्तीसगढ़ के पासपोर्ट कार्यालय को पहली मोबाइल पासपोर्ट सेवा वैन मिलने जा रही है। यह वैन किन-किन स्थानों पर जाएगी, इसके लिए रूट प्लान भी तैयार किया जा रहा है।
अधिकारी ने दी जानकारी: अब doorstep पर मिलेगी पासपोर्ट सेवा
पासपोर्ट अधिकारी गौरव गर्ग ने जानकारी दी कि नागरिकों की सुविधा के लिए मोबाइल वैन सेवा शुरू की जा रही है। इस वैन में पासपोर्ट से जुड़ी सभी आवश्यक प्रक्रियाएं — जैसे दस्तावेज़ सत्यापन, फिंगरप्रिंट, फोटो आदि — पूरी की जाएंगी। लोगों को अब पासपोर्ट सेंटर तक जाने की जरूरत नहीं होगी।
शुरुआत में यह वैन उन क्षेत्रों में भेजी जाएगी जहां पासपोर्ट कार्यालय मौजूद नहीं है, ताकि लोग अपने घर के पास ही पासपोर्ट बनवा सकें।
तीन दिन में मिलेगा पासपोर्ट, प्रक्रिया तेज और आसान
अब तत्काल पासपोर्ट केवल तीन दिन में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए ₹3500 का शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं, सामान्य पासपोर्ट के लिए केवल ₹1500 शुल्क लिया जाता है। सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद, सामान्य पासपोर्ट को करीब दो हफ्ते में जारी कर दिया जाता है।