रायपुर । राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे पूरे देश के हर जिले से जनसंख्या नियंत्रण कानून तत्काल लागू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सोपा जाएगा उक्त जानकारी देते हुए समिति के सदस्य राजकुमार राठी ने बताया कि लगातार विगत 12 वर्षों से राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट द्वारा पूरे देश में रैली सेमिनार, पदयात्रा ,रथ यात्रा के माध्यम से देश में हो रहे जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की जा रही है इसी कड़ी में कल राजधानी रायपुर में दोपहर 1:00 बजे सुभाष स्टेडियम से संगठन के प्रबल प्रताप सिंह ममता साहू राजकुमार राठी विशाल ताम्रकार के नेतृत्व में विशाल जन समुदाय द्वारा पैदल मार्च कर जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर जिलाधीश को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा जाएगा।