रायपुर। राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट द्वारा आज पूरे देश के हर जिले में जनसंख्या नियंत्रण कानून तत्काल लागू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया,इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में ममता साहू,राजकुमार राठी,विशाल ताम्रकार,अशोक गुप्ता,आशीष परेडा के नेतृत्व में सुभाष स्टेडियम से पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच जिलाधीश रायपुर गौरव कुमार को ज्ञापन सौंपकर राजधानी रायपुर के नागरिकों की भावना से प्रधानमंत्री को अवगत करवाने की मांग की गई जिस पर जिलाधीश द्वारा तत्काल उक्त ज्ञापन को पीएम कार्यालय फैक्स किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय काले,अमिताभ दुबे, महुआ मजूमदार,किशन साहू,जानकी गुप्ता,सुब्रत घोष, किशोरचंद नायक, संतोष श्रीवास्तव, दीपाली चौधरी, रोहित सिंह,प्रदीप गोविंद सीतूत, अनपूर्णा शर्मा, चेतराम अग्रवाल, चेतन दंडवते,श्याम सुंदर खंगन, सुकृत गनोदवाले,अभय भागवतकर सहित सैकड़ों की संख्या में हिंदुजन उपस्थित रहे। श्री राठी ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट द्वारा विगत 12 वर्षों से पूरे देश में रैली सेमिनार, पदयात्रा ,रथ यात्रा के माध्यम से देश में हो रहे जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की जा रही है।