HomeSocialशहीद राजीव पांडे शासकीय महाविद्यालय के प्रेरणादायी कार्यक्रम में शामिल हुई बाल...

शहीद राजीव पांडे शासकीय महाविद्यालय के प्रेरणादायी कार्यक्रम में शामिल हुई बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा

कारगिल विजय दिवस पर डॉ. वर्णिका ने बताई भारतीय वीरता, संकल्प और बलिदान की अमर गाथा

रायपुर, 26 जुलाई 2025/ कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आज भाटागांव स्थित शहीद राजीव पांडे शासकीय महाविद्यालय में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. वर्णिका शर्मा ने बताया कि कारगिल युद्ध की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और भारतीय सेना के शौर्य की विस्तृत जानकारी बच्चों और युवाओं के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि “कारगिल युद्ध केवल एक सैन्य विजय नहीं, बल्कि भारतीय वीरता, संकल्प और बलिदान की अमर गाथा है। यह दिवस हमें उन शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी।”
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या रेणु माहेश्वरी विशेष रूप से उपस्थित रहीं और छात्रों को वीरता, देशभक्ति तथा उत्तरदायित्व की भावना से ओत-प्रोत करने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के अध्यापक शिवम जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। उन्होंने सभी अतिथियों, छात्रों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और युवाओं से देशहित में सदैव सजग रहने की अपील की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!